logo

रंधावा ने किया जेलों का दौरा: पंजाब की जेलों में हुए 60 हजार कोरोना टेस्ट, 5813 कैदियों को लगा टीका

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्य की जेलों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ-साथ सभी एहतियात और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कोविड की दूसरी लहर संबंधी जेल विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉडर्न जेल फरीदकोट और मुक्तसर जेल का दौरा किया।


45 साल से अधिक आयु वाले 5813 कैदियों का टीकाकरण हो चुका है, जिनमें से 5353 पुरुष और 460 महिला कैदी शामिल हैं। 2408 जेल कर्मियों का भी टीकाकरण हो चुका है। कैदियों के लिए 24 घंटे डॉक्टरी सेवाएं मुहैया कराई जाएं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) हुस्न लाल से बड़ी जेलों के लिए 50-50 और छोटी जेलों के लिए 15-15 ऑक्सीमीटरों का प्रबंध करने को कहा गया है।


चार जेल कोविड संक्रमित कैदियों के लिए आरक्षित
रंधावा ने कहा कि जेल विभाग द्वारा कोविड को देखते हुए चार जेलों को कोविड संक्रमित कैदियों के लिए आरक्षित रखा गया है। इनमें से जिला जेल लुधियाना, मोगा और स्पेशल जेल बठिंडा में पुरुष और मालेरकोटला जेल में महिला कैदियों को रखा जाता है। जेलों में अब तक एक लाख से अधिक मास्क बांटे जा चुके हैं और सभी जेल खासकर बैरकों का पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया गया है। कैदियों की उनके परिवार वालों के साथ ऑनलाइन मुलाकात ई-परिजन या फिर व्हाट्सएप वीडियो कॉल द्वारा करवाई जाती है


63
14661 views